लारा गांव में दस दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। लंबे बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को सांसद मनीष जायसवाल की पहल से बड़ी राहत मिली।बिजली कटने से बच्चों की पढ़ाई, सिंचाई और घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने विभाग को निर्देश दिए और त्वरित कार्रवाई में नया ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया।