हजारीबाग में धमाका ऑफर कूपन के नाम पर ठगी हजारीबाग में यूपी से आई ठगों की टोली ₹100 के कूपन पर मुफ्त सामान का झांसा देकर लोगों को ठग रही है। कागजात मांगने पर आरोपी फरार हो गए। कोर्रा थाना प्रभारी ने जांच शुरू करने की बात कही है। शहरवासी ऐसे फर्जीवाड़े पर रोक की मांग कर रहे हैं।