बाड़ी क्षेत्र में धौलपुर रोड बिजौली गांव के पास स्थित जेवीएन संस आगरा की नेफ्था आधारित कागज फैक्ट्री की ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जांच की गई। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि फैक्ट्री से गांव में बदबू फैल रही है। धुएं से हवा और पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। साथ में फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से भूमिगत जल दूषित हो रहा है। भूमि में जहर मिल रहा है