एक ओर जहाँ बाढ़ की मार से पूरा क्षेत्र अस्त-व्यस्त है, वहीं पशुपालन विभाग ने बाढ़ प्रभावित पशुपालकों के लिए संवेदनशीलता दिखाते हुए सराहनीय पहल की है। शनिवार सुबह 11 बजे, जगदीशपुर निवासी अंजू देवी की बीमार गाय और बछिया के इलाज के लिए विभाग की मोबाइल चिकित्सालय टीम उनके घर पहुंची। अंजू देवी ने विभाग के टोल-फ्री नंबर 1962 पर मदद के लिए कॉल किया था।