कुचामन सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को प्री मानसून की मूसलाधार बारिश हुई। प्रगतिशील किसान परसाराम बुगालिया ने बताया कि इस बारिश के कारण किसानों को काफी फायदा होगा। बारिश के साथ ही किसानों ने अपने खेतों में बाजरा,गवार,मूंग,मोठ तिल की फसल बोनी शुरू कर दी। बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई। किसानों ने अपने कृषि औजारों को ठीक करना शुरू कर दिया।