हजारीबाग की वादियों में बंगाली फिल्म “फिरे आये” की शूटिंग शुरू हुई। बंगाल व त्रिपुरा से आए कलाकारों व निर्देशक ने झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता व लोकेशन्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इतने कम बजट में इतना बेहतरीन लोकेशन कहीं और नहीं मिलता। टीम ने झारखंड सरकार व प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और फिल्मकारों से झारखंड को चुनने की अपील की।