कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक सलमा खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता की सबसे महत्वपूर्ण खासियत यह थी कि इसमें 8 वर्ष की आयु से 70 वर्ष आयु के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, बनापुरा, खातेगांव, कन्नौद सहित अन्य स्थानों के 125 खिलाड़ियों ने अपनी बुद्धि को आजमाते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया।