SSB मुख्यालय भिनगा मे दिन का पहला मैच तृतीय वाहिनी और 42वीं वाहिनी के बीच खेला गया, 42वीं वाहिनी ने आक्रामक प्रदर्शन कर तृतीय वाहिनी को 7-0 से पराजित कर दिया।वहीं दूसरा मैच 42वीं वाहिनी और 70वीं वाहिनी के बीच हुआ।42वीं वाहिनी ने 3–1 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुँच गई।दोनों मैचों में आरक्षी गोपाल घोष का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा।