रामगंजमंडी में कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति के तत्वावधान में गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे कृषि पर्यवेक्षकों ने उपखंड कार्यालय में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम चारु वर्मा को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि प्रदेशभर में कृषि पर्यवेक्षक अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। 18 अगस्त से सभी कृषि पर्यवेक्षकों ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार कर रखा है।