बुधवार को 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा-चंबा से भाजपा सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि पीएम मोदी ने हिमाचल के आपदा प्रभाावितों को वित्तीय सहायता देकर जता दिया है कि हिमाचल से कितना लगाव रखते हैं। उन्होंने पीएम मोदी का आपदा के समय में मदद करने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र से जल्द ही हिमाचल के लिए और कई बड़े प्रोजेक्ट आने वाले हैं।