बिहार थाना की पुलिस ने लड़की को भगाने के मामले में एक किशोर को निरुद्ध किया है। बिहार थानाध्यक्ष ने गुरुवार की शाम 5 बजे बताया की लड़की के परिवार द्वारा किशोर पर लड़की को भगाने के मामले में मामला दर्ज कराया था उसी मामले में किशोर को बिहार थाना के पास से निरुद्ध किया गया है । किशोर को कोशोर न्यायालय ले जाया जारहा है।