बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 5 बजे प्रतीक्षालय में युवक और नाबालिग के शव मिले व पास में कीटनाशक दवा की बरामद हुई,जांच मे युवक की पहचान समरथ निवासी खेतखेड़ी थाना ताल,वहीं मृतका नाबालिग आलोट तहसील की है,नाबालिक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई थी,दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है