सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज की अगुआई में कश्मीर से शुरू हुई राष्ट्रव्यापी स्वर्वेद संदेश यात्रा शनिवार को पलामू पहुंची। शहर के आबादगंज मोहल्ला स्थित गणेश लाल सरावगी स्मृति भवन परिसर में दोपहर 1 बजे से विहंगम योग समारोह सह ध्यान साधना सत्र का आयोजन हुआ।