तहसील महरौनी के ग्राम दिदौरा से सुनवाहा के बीच सड़क न होने की वजह से कीचड़ में एंबुलेंस रास्ते में ही फंस गई। ग्रामिणो ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को धक्का लगाकर कीचड़ से बाहर निकाला, तब जाकर मरीज को अस्पताल ले जाया जा सका। बताया जा रहा है कि यह घटना 30 अगस्त 2025 की है, जिसका वीडियो 31 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 9:00 बजे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।