कुशीनगर के पड़रौना तहसील क्षेत्र के सेमरा हरदोई टोला खरगवलिया के सैकड़ों ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जाने के लिए बनी आरसीसी इंटरलॉकिंग सड़क को कुछ लोगों ने अपनी निजी जमीन बताकर ध्वस्त कर दिया। इस वजह से छात्रों को स्कूल जाने में भारी परेशानी हो रही है और गांववाले बंदियों जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं।