अकहा गाव में निवासी रामाधार चौधरी व उनकी पत्नी के साथ गाव का ही युवक मारपीट करने के उपरांत स्वयं पहले थाने रिपोर्ट करने पहुचा।जब कि रामाधार व उनकी पत्नी के साथ ग्रामीण स्वयं रात्रि में उंचेहरा थाने पहुचे और मामले की रिपोर्ट कराई दर्ज।पुलिस शिकायत की बिना पर मेडिकल करवाते हुए मामले को लिया विवेचना।