बायपास रोड पर THDC ऑफिस के पास जल संस्थान ने आज बैठक बुलाई। स्थानीय पार्षदों की पानी के बिल बेतरतीब बढ़ कर आने के मामले में बैठक बुलाई गई थी। लेकिन बैठक रही बे नतीजा। पार्षद हुए आक्रोशित। दी चेतावनी। उग्र आंदोलन और तालाबंदी की। मंगलवार तक का दिया समय संस्थान को। कोई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में नहीं होने का लगाया आरोप