हिसार जिले में राणा नहर से निकलने वाले बुगाना-धांसू रजबाहे को धांसू गांव के कुछ ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर बीचों-बीच बंद करवा दिया है। इस कदम से बुगाना गांव के किसानों में भारी रोष है। उनका कहना है कि यदि पीछे से पानी छोड़ा गया तो गांव में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी और माइनर के टूटने का खतरा भी बढ़ सकता है।