इटारसी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 3 तेंदुए रहवासी क्षेत्र में लगातार दिखाई दे रहे हैं।गुरुवार शाम 5 बजे वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी के पथरौटा स्थित पावर ग्रिड परिसर में मादा तेंदुआ और उसके शावक 8 दिनों से घूम रहे हैं जिनके क्षेत्र में पगमार्क दिखाई दिए है। एक शावक की करंट से मौत के बाद रहवासी और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे डर रहे हैं।