नौगावां सादात कस्बे में रविवार को करीब चार बजे शिया समुदाय द्वारा ईद-ए-ग़दीर का जुलूस पूरी आस्था और परंपरा के साथ निकाला गया। यह पर्व इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार हज़रत अली को पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद द्वारा अपना उत्तराधिकारी घोषित किए जाने की खुशी में मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से होकर यह जुलूस निकाला गया।