भर्राही थाना के पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार 22 अगस्त को संध्या गस्ती में 5:00 बजे निकले हुए थे गुप्त सूचना पर राजपुर चौक के पास फायर ब्रिगेड के ऑफिस के सामने आठ पुरिया स्मैक के साथ एक किशोर को अपने कब्जे में लिया एनडीपीएस का केस दर्ज करते हुए 23 अगस्त शनिवार को दिन के 3:00 बजे न्यायालय में पेश किया पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय ने किशोर को बाल सुधार गृह भेजा