पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य समेत 13 कांग्रेसियों को 12 साल पुराने मामले में 2 साल की सज़ा सुनाई गई है। यह फ़ैसला शुक्रवार शाम को झांसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया है। इन सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है। यह मामला 11 जून 2013 का है, जब प्रदीप जैन आदित्य और उनके समर्थकों ने बिजली कटौती के विरोध में झांसी-कानपुर हाईवे पर क़रीब 6 घंटे तक जाम लगाया था।