कैलारस। रंगरेज समाज में फैली कुप्रथाओं और कुरीतियों को समाप्त करने तथा समाज को नई दिशा देने के उद्देश्य से सोमवार को राघव गार्डन पुरानी सब्ज़ी मंडी कैलारस में संभाग स्तरीय महापंचायत का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज मे फैली प्रमुख 11 कुप्रथा ओर कुरीतियो को लेकर चर्चा कर समाप्त करने की बात कही जिसपर सभी ने सपथ ली। यह कार्यक्रम आज 1 सितंबर को शाम 6 बजे तक चला।