शिक्षा विभाग में पदोन्नति की मांग को लेकर पूरे जनपद भर में शिक्षकों का चॉक डाउन जारी है। दिनांक 11 अगस्त गुरुवार 10:00 बजे जनपद के गुरना में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के साथ जनपद के अन्य विद्यालयों में शिक्षकों ने चॉक डाउन कर सरकार के खिलाफ अनदेखी का आरोप लगाया। शिक्षकों ने कहा कि की मांग अगर पूरी नहीं होती है तो चॉक डाउन लगाता जारी रहेगा।