शाजापुर जिले के ग्राम मोहना क्षेत्र में खरीफ फसल सोयाबीन पर पीला मोजेक वायरस ने प्रकोप बढ़ा दिया है, इससे पौधे कमजोर होकर पीले पड़ गए हैं। जिससे उत्पादन में भारी कमी की आशंका है। किसानो ने बताया की दवाई का असर नहीं हो पा रहा है क्योंकि सफेद मच्छर भी लगातार पनप रहे हैं, बारिश और कम धूप से स्थिति और खराब हुई है, किसान कमल पटेल,सुभाष और हरीश और अशोक सहित अन्य