सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों के विकास, ट्रेनों के ठहराव, अंडर ब्रिज सहित जन अपेक्षाओं को प्रमुखता से रखा। सागर-करेली-छिंदवाड़ा नवीन रेल लाइन का सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी है। बोहानी, बनखेडी, सोहागपुर, बागरातवा, गुर्रा, गुरमखेडी एंव सालीचौका रेल्वे.........