बोलबा में धूमधाम के साथ करम संपन्न होने के बाद गुरुवार की सुबह 9:00 शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान हाथों में करम की डाली को लेकर नाचते झूमते गाते हुए शंख नदी में विसर्जन कर दिया गया ।इस दौरान काफी संख्या में युवतियां शामिल हुए। मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर थाना की पुलिस तैनात रही।