सोनू कुमार परिवार सहित दिल्ली से करनाल के लिए जा रहा था।समालखा में पहुंचा तो पीछे से एक कार चालक ने टक्कर मार दी।टक्कर लगने के कारण मोटरसाइकिल सवार की पत्नी और बेटी को भी चोट लगी। थाना समालखा में शिकायत देकर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और सख्त कानूनी कार्यवाही करने की पुलिस से मांग करी है।