झबरेड़ा थाना पुलिस ने ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है। जो सिर्फ भगवान के मंदिरों में ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। सुल्तान अहमद नाम का यह चोर क्षेत्र के कई मंदिरों को अपना निशाना बनाकर भगवान की मूर्तियां और अन्य सामान चोरी कर चुका था। पुलिस ने सुल्तान अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर कबाड़ी की दुकान से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।