जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मतसा गांव में शुक्रवार की देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 36 वर्षीय युवक सुमित कुमार राय ने बीमारी से लंबे समय से जूझते हुए आखिरकार तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार, वह काफी समय से बीमारी से परेशान चल रहे थे, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद कमजोर हो चुके थे।