सिंहेश्वर में शनिवार को बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू पहुंचे. शनिवार शाम 5 बजे मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को गाली देने वाले का जबान काट देना चाहिए ताकि वह जीवन में किसी को गाली देने लायक नहीं रहे. उसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर अविलंब जेल में बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का अपमान देश का अपमान है.