थाना महेशनगर में दर्ज चोरी के मामले मे पुलिस ने आरोपी अंकुश उर्फ धर्मी निवासी डेहा कालोनी अम्बाला छावनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत मे भेजा।अवतार सिहँ निवासी राम नगर थाना महेशनगर में शिकायत दी थी कि अज्ञात आरोपी ने राम नगर में स्थित उसके घर से रसोई का सामान, बाथरूम से पीतल के पानी नल व नकद राशि चोरी करी थी।