सोनुआ चांदनी चौक समीप मस्जिद के पास एनएच 320डी किनारे स्थित खंभे में लगे बिजली केबल में अचानक आग लग गई. घटना शनिवार सुबह देखते-ही-देखते यह आग भयानक रुप में आ गई. आग कई घरों में सप्लाई हुई बिजली तार में लग गई. केबल से आग की लपटे टूट कर जलते हुए केबल के टूकड़ो के साथ एनएच 320डी पर गिरने लगी. बिजली केबल में आग लगता देख वाहन चालक समेत पैदल चल रहे राहगिर रुक गए.