ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने शनिवार समय 5 बजे श्री गुमान बिहारी मंदिर से तिरंगा यात्रा का अगाज़ किया। यह यात्रा वी पार्क चौराहा, झंडा चौराहा से होते हुए दीनदायाल पार्क पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में मण्डल अध्यक्ष अमित पटेरिया,युवराज सिंह सेंगर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।