बीसलपुर के पंप हाउस में अतिवृष्ट के चलते पानी भर जाने से दौसा शहर में जलापूर्ति नहीं हुई जिला प्रशासन ने अपनी ओर से एसडीएम के निरीक्षण में घर-घर टैंकरों से पानी पहुंचा और 35 अतिरिक्त टैंकर लगाये। जलदाय विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते बताएं कि इसके लिए कल भी आपूर्ति की जाएगी और बीसलपुर पेयजल आपूर्ति क्षेत्र में घर-घर टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा।