कांडा के समीप चनपुर में तेज अधड़ के कारण 33 केवी लाइन पर सूखा दरख़्त गिर गया था जिसके बाद विजयपुर सब स्टेशन से जुड़े हुए कांडा दुगनाकुरी कमस्यार क्षेत्र की विद्युत सेवा पूरी तरह ठप्प हो गयी थी। यहां उर्जा निगम के जेई एम एम जोशी ने बताया कि विषय परिस्थितियों में टीम ने काम किया और उपभोक्ताओं को विद्युत व्यवस्था सुचारू की हैं। उपभोक्ताओं को राहत दी हैं।