*रीवा में सिंघम अफसर की एंट्री, IG गौरव सिंह राजपूत ने संभाली विंध्य की कमान 2004 बैच के IPS गौरव सिंह राजपूत ने विंध्य में आईजी पद की कमान संभाली है* नवागत आईजी ने कमान संभालते ही बताई प्राथमिकता रीवा। पुलिस महानिरीक्षक के पद को सुशोभित कर रहे IG महेन्द्र सिंह सिकरवार बीते दो माह पूर्व सेवानिवृत हुए थे जिसके बाद से रीवा जोन में अब तक IG का पद रिक्त था पदोन्नति होने के बाद गुरुवार को रीवा संभाग में नवागत IPS अफसर गौरव सिंह राजपूत का आगमन हुआ जिसके बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करते ही IG गौरव सिंह राजपूत ने सबसे पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी प्राथमिकताऐंरीवा जोन के नवागत आईजी का बड़ा ऐलान, सुनवाई नहीं...तो नपेंगे थाना प्रभारी