छीड़ी गाँव के रहने वाले विनोद कुमार ने बारा थाने में तैनात आरक्षी आनंद शुक्ला के ऊपर मारपीट जैसे अन्य मामलों को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। बीत कल शनिवार को एसीपी बारा से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की है। वही आज रविवार सुबह समय लगभग 10:00 स्वयं से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर न्याय के न्याय की गुहार लगाई है।