बालाघाट के दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को सुबह करीब 10 बजे गणेश चतुर्थी से शुरू हुए पर्युषण पर्व का अनंत चतुर्दशी पर समापन हुआ। समापन समारोह में भगवान महावीर का अभिषेक शांति धारा और तत्वार्थसूत्र का पूजन किया गया। ब्रह्मचारिणी सरिता दीदी और प्रीती दीदी ने पर्युषण पर्व और भगवान महावीर पर प्रवचन दिए। दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया है।