बेरमो प्रखंड अंतर्गत फुसरो में मंगलवार को निःशुल नेत्र जांच में 163 लोगो की जांच में कुल 63 मोतियाबिंद मरीज पाए गए।सभी का इलाज निःशुल होगी।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि व्यवसाय न्यू रेणुका वस्त्रालय के द्वारा स्वर्गीय दिलीप गोयल की प्रथम पुण्यतिथि पर यह निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र पांडये मुख्य।