चौपारण प्रखंड के बसरिया पंचायत में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बसरिया की ओर से इस बार पूजा का पंडाल भव्यता और आकर्षण का केंद्र होगा ।समिति के ओर से आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पंडाल निर्माण के लिए निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि बसरिया में हर वर्ष आकर्षक और अलग-अलग डिजाइन के पंडाल बनाए जाते हैं, जिसमें श्रद्धालु और दर्शक दूर दराज से यहां खिंचे चले आते हैं।