फारबिसगंज के +2 रामलाल उच्च विद्यालय में विद्यालय समिति बैठक व विद्यालय परिसर,कक्षा भवन व निर्माण कार्य का निरिक्षण हुआ.इस मौके पर विधायक विद्यासागर केशरी, भाजपा नेता मनोज झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र साह,अमित निराला, विद्यालय प्राचार्य,शिक्षकगण, ग्रामीण व छात्र -छात्रा उपस्थित रहें. शनिवार को 12 बजे निरीक्षण किया गया. मौके परस्थानीय लोग थें.