जिले के जामसर थाना इलाके में जमीनी विवाद में कब्जा करने की नीयत से झगड़े पर उतारू 7 लोगों को मुक्ता प्रसाद थाना अधिकारी की तत्परता से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी मिली हैं कि भारूख़ीरा में जमीनी विवाद में सार्वजनिक परिशांति भंग करने के प्रयास में पुलिस थाना MP नगर थानाधिकारी विजेंद्र शीला की तत्परता से 8 आदमियों को धरदबोचा।