जोशीमठ नगर से 12 किलोमीटर पहले निर्माणाधीन जोशीमठ बाईपास कटिंग के मालवे को अलकनंदा नदी में डाले जाने का जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है। समिति के संयोजक अतुल सती के अनुसार बाईपास कटिंग का मालवा अलकनंदा नदी में फेक जाने से नदी का जलस्तर बढ़ने और पानी के रुककर यहां पर झील बनने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है । जिससे नगर में कटाव का खतरा बढ़ेगा।