सदर थाना पुलिस ने बुधवार को अफीम डोडा चुरा बेचने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गठित टीम ने एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली में पूर्व में गिरफ्तारशुदा आरोपी रमेश पुत्र लालजीराम भील निवासी ग्राम खैरखजूरिया से अवैध अफीम डोडा चूरा खरीद कर लाए थे, जो काफी दिनां से फरार चल रहा था। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर फरार मुल्जिम रमेश भील को गिरफ्तार किया है।