इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज को धार्मिक नगरी भी कहा जाता है, जो एक पौराणिक क्षेत्र भी है। कहा जाता है कि यहां भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति प्राचीन काल से होती चली आ रही है, क्यों कि भक्तों का मानना है कि यहां पर राधारानी की ननिहाल है।कन्नौज में राधारानी की ननिहाल थी और उनकी नानी का नाम सुमिति बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी मंदिर पुजारी मधुर मिश्रा ने दी है।