शहर के माको मोड़ के समीप रविवार की देर शाम करीब सात बजे माही इलेक्ट्रिक यो बाइक्स शो रुम का उद्घाटन लातेहार विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने फीता काटकर किया।इस दौरान विधायक ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान का खुलना शहर के विकास के लिए अच्छा है।