CMO डॉ रश्मिवर्मा का शनिवार सुबह 9 बजे से दो नवजात की मौत को लेकर संवेदनहीनता वाला बयान वायरल हो रहा हैCMOने कहा कि, दो बच्चे मर गए तो आप लोग आ गए हजार बच्चे पैदा होते हैं लड्डू खाइए जाकर।बीते बृहस्पतिवार की दोपहर अवैध नर्सिंग होम में दो नवजात की मौत के बाद CMO का गैर जिम्मेदाराना बयान वायरल हो रहा है, फिलहाल अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सील कर दिया गया है