पकड़ीदयाल ढाका रोड़ स्थित अभिनव दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से डांडीया नवरात्रि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डा0 शिव चंद्र पंडित एवं डा0 ज्ञान प्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।डांडीया प्रतियोगिता में कुल नव तुम भाग लिया। जिसमें टॉपर प्वाइंट , क्वीन डांडिया, डायमंड डांडिया, पारामाउंट स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर आदि शामिल थे