खालागांव निवासी बालकिशुन साइकिल से रसधान में ज्वेलर्स की दुकान पर गिरवी रखे जेवर का ब्याज जमा करने जा रहे थे।तभी अमौली पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग को रोक लिया उन्होंने खुद को रिश्तेदार बताया और बातों में उलझा लिया।टप्पेबाजों ने बुजुर्ग को अपनी बाइक पर बिठाया और चालाकी से उनकी जेब से7400रु0 निकाल लिए कुछ दूरी पर धक्का दे दिया